views
सीधा सवाल। चित्तौडगढ़। चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र में 117 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर तथा राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का हृदय से आभार व्यक्त किया। सांसद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ’’सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’’ की भावना के साथ सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत मिली यह स्वीकृति लोकसभा क्षेत्र के लाखों नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने तथा जलस्रोतों के पुनरुद्धार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत चित्तौड़गढ़ जिले में 67.5 करोड़ के काम होंगे, जलस्त्रोतों के पुनरुद्धार के लिए 12.47 करोड़ के कार्य स्वीकृत हुए है। पेयजल योजना में चित्तौड़गढ़, बेगूं, रावतभाटा व बड़ीसादड़ी में जलापूर्ति के कार्य होंगे, चित्तौड़गढ़ शहर में 45 करोड़, बेगूं शहर में 5.5 करोड़, रावतभाटा शहर में 11 करोड़ तथा बड़ीसादड़ी शहर में 6 करोड़ खर्च होंगे। चित्तौड़गढ़ झांझरिया तालाब का पुनरुद्धार और विकास कार्य के जिसके लिए 4.02 करोड, निम्बाहेड़ा में निम्बा नदी का पुनरुद्धार, फेज 2 के लिए 3.88 करोड़, बड़ीसादड़ी में सूर्यसागर तालाब के जीर्णाेद्धार के लिए 2.29 करोड़, तथा ललित सागर तालाब के जीर्णाेद्धार हेतु 2.28 करोड रूपये स्वीकृत हुए है।
जिला उदयपुर के मावली विधानसभा के फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका क्षेत्र में 10 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई जिसमें पाइप लाइन कार्य, स्वच्छ जलाशय निर्माण व हाउस सर्विस कनेक्शन का कार्य होगा।
वल्लभनगर विधानसभा के कानोड़ नगर पालिका में कमल तालाब के जीणोद्धार व विकास कार्य के लिए 5.14 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है।
जिला प्रतापगढ़ में प्रतापगढ़ नगर परिषद में 15 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई है तथा नगरपालिका छोटीसादड़ी के लिए 6 करोड़ रुपये जलापूर्ति के लिए स्वीकृत हुई है।