views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। रामेश्वरम तमिलनाडु श्री परशुराम भागवत सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हो रही राम के नाथ श्री रामेश्वरम धाम में श्रीमद् भागवत कथा की कलश यात्रा के साथ आगाज हुआ जिसमें माताएं, बहने लाल चुनर पहने हुए एवं पुरुष सफेद वस्त्र धारण किए हुए ढोल नगाड़े के साथ में निज मंदिर रामेश्वरम धाम से भागवत कथा एवं कलश यात्रा प्रारंभ की गई। मुख्य मार्ग से होती हुई श्री कृष्ण प्रणामी मंगल मंदिर सीता कुंड के सामने रामेश्वरम कथा स्थल पर पहुंची समिति के व्यवस्थापक अशोक तिवारी ने बताया कि भागवत कथा में राजस्थान उत्तर प्रदेश तमिलनाडु मध्य प्रदेश गुजरात ,बेंगलुरु, गवलियरआदि के भक्ति कथा श्रवण करने के लिए आए हैं। समिति के संरक्षक अध्यक्ष हरिओम मौड़ ने बताया कि कथा व्यास पंडित जनार्दन मौड़ मे भागवत कथा के प्रथम दिवस में भागवत का महत्व बताते हुए कहा कि मां-बाप भी अपने बच्चों की अच्छी शिक्षा देखकर उनका जीवन बेहतर बनाते है। भक्ति माता नारद संवाद एवं धुंधुकारी चरित्र का वर्णन किया गया। कथा प्रति दिन 9 बजे प्रारंभ होगी।