672
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के श्री खाकलिया श्याम मित्र मंडल एवं सेवा समिति के बैनर तले गणेश पांडाल में दस दिवसीय गणपति महोत्सव में किड्स हेवन विद्यालय के संस्था प्रधान मनोहर लाल गर्ग के मुख्य आतिथ्य में सोमवार को किड्स हेवन विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा राजस्थानी संस्कृति, देशभक्ति गीतों के साथ मनमोहक प्रस्तुतियों से दर्शकों का खूब प्यार बटोरा। इस अवसर पर विद्यालय के यक्षिता कुमावत,लावण्या वैष्णव,निहारिका अन्यावडा, कनिष्का पाटीदार, जया, दक्षिता, दिव्यांशी,दर्शित अन्यावडा,आकांक्षा, गुंजन,विदिशा गरिमा जटिया, आयुष सेन आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। व्यवस्था में दीपक अन्यावड़ा, अशोक माली,जानकी वल्लभ कुमावत,जमना लाल पिंटू माली,अजय लखारा ने व्यवस्था में सहयोग किया संचालन सुरेश लक्षकार , एवं आभार सुनील वागड़ी ने किया।