777
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। लोकदेवता तेजाजी महाराज की दसमी पर क्षैत्रवासियों द्वारा उपतहसील के प्रत्येक नगर -कस्बे में शोभायात्राएं निकाली जा रही है। शोभायात्रा में भोपा -पाटवी आदि द्वारा तेजाजी महाराज के महिला पुरुषों द्वारा ढोलक आदि वाद्य यंत्रों पर श्रद्धालुओं के जनसमूह में राजस्थानी लोकगीत गाए जाते है। शोभायात्रा के उपरांत देवनारायण मंदिर पर श्रदालुओं द्वारा क्षैत्र की सुख समृद्धि हेतु आशीर्वाद लिया जाता है।इसी परिप्रेक्ष्य में उपतहसील कनेरा के बांगेडा पंचायत में स्थित ग्राम दीपपुरा में जिला प्रमुख गब्बर सिंह अहीर भी शोभायात्रा में शामिल हुए।इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष जुगल किशोर धाकड, विकास कोठारी, राहुल जैन, मोनू मारू, बालूराम भील दीपपुरा, दिनेश मेघवाल एकलिंगपुरा, दिनेश धाकड़ बांगेडा,दिनेश प्रजापत ,भेरू गुर्जर,रतन गुर्जर,किशन गुर्जर, गोपाल प्रजापत भेरू लाल भील, हेमराज भील, उदयराम प्रजापत, रामलाल गुर्जर राहुल धाकड़ आदि भाजपा कार्यकर्ताओ सहित श्रद्धालुजन उपस्थित रहे।