views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़/बिजयपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष की 27वीं पदयात्रा विजयपुर लक्ष्मीनाथ मंदिर से श्री चारभुजा गढ़बोर चारभुजा के लिए प्रारंभ हुई पदयात्रा संघ की ओर से पद यात्रियों का दल भादवा छठ को रवाना हुई । संस्थान के श्याम लाल शर्मा ने बताया कि पदयात्रा बिजयपुर, चित्तौड़, बोरदा, मातृकुंडिया, कुरज कुंवारिया, केलवा होती हुई गढ़बोर चारभुजा जी पहुंचेगी, जो एकादशी के दिन जलझूलनी महोत्सव में भाग लेगी एवं राम रेवड़ियों के साथ दुद्धी तलाई पर भगवान को झूलने ले जाएंगे। पदयात्रियों का रास्ते मे ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया। पद यात्रियों में उद्योगपति, समाजसेवी महेशचंद्र लड्ढा, श्यामलाल शर्मा, एडवोकेट प्रवीण टाक, पंडित राकेश शास्त्री ,पंकज चेचानी, प्रकाश चेचानी, कालू चेचानी सुनील चेचानी, कुलदीप चतुर्वेदी, भरतवीर, नवरत्न सोनी, भारतसिंह, नारायण शर्मा, पोपट तेली, नारायण जाट ,नानालाल जाट, राकेश तिवाड़ी, पंकज तिवारी इत्यादि मौजूद रहे।