views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रधानमंत्री टी. बी. मुक्त भारत अभियान के तहत रोटरी क्लब द्वारा गंगरार ब्लॉक के पचास टीबी मरीजों को गोद लेते हुए मंगलवार को उन्हें पोषण कीट वितरित किये गये।
रोटरी क्लब चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष रोटेरियन बसंत हेडा ने बताया कि निक्षर मित्र योजना के तहत गंगरार प्राथमिक चिकित्सालय में डिस्ट्रिक्ट टीबी अधिकारी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी एवं रोटरी क्लब के रो. सीए आरके न्याति, रो. नरेंद्र चोरड़िया, जोनल कॉर्डिनेटर रो. ललित खंडेलवाल, रो. लोकेंद्र उपाध्याय, रो. नरेंद्र मराठा, रो. हरप्रीत सोनी, असिस्टेंट गवर्नर रो. संजय ढीलीवाल, क्लब सचिव रो. राजकुमार पोसवालिया की उपस्थिति में पचास जरूरतमंद मरीजों को पोषण कीट वितरित किए। उन्होंने बताया कि आने वाले छः माह में करीब डेढ़ लाख रुपए लागत से तीन सौ पोषण कीट चित्तौड़ रोटरी क्लब की ओर से वितरित किये जाएंगे।
रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3056 के टीबी इरेडिकेशन एवं अवेयरनेस चेयरमैन दिलीप पोखरना ने बताया कि सम्पूर्ण राजस्थान में रोटरी क्लबों के माध्यम से करीब 2000 टीबी मरीजों को गोद लेकर उन्हें पोषण कीट वितरित किए जाने का लक्ष्य लिया गया है। उन्होंने ये भी बताया कि पूरे विश्व में पालियो उन्मूलन में भी रोटरी का सर्वाधिक योगदान रहा है। अंत में डिस्ट्रिक्ट टीबी अधिकारी डॉक्टर राकेश भटनागर ने सभी सदस्यों का आभार जताया।