views
सीधा सवाल। बेंगू। नाबालिग बालिका का अपहरण कर दुष्कर्म करने के मामले मे फरार पांच हजार रुपये का ईनामी आरोपी को बेगूं थाना पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बेगूं थाने पर एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग पुत्री के किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई। रिपोर्ट पर प्रकरण पजिबद्व कर जांच की गई तो पाया कि नाबालिग बालिका को सोशल मीडिया के ज़रिए जान पहचान कर मध्यप्रदेश के गुना जिले के निवासी आरोपी पहलवान भील अपहरण कर ले गया है, जिस पर आरोपी की उसकी सकुनत पर जाकर तलाश की तो पता चला कि आरोपी अपने परिवार सहित घटना के बाद से ही अपने घर से गायब है ।काफ़ी तलाश के बाद भी नहीं मिलने पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा आरोपी पहलवान भील पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया ।
आरोपी व अपहृत बालिका की तलाश के लिए एएसपी रावतभाटा भगवतसिह हिगड़ के निर्देशन व डीएसपी बेगूं अजंलिसिह के सुपरविजन और थानाधिकारी बेगू शिवलाल मीणा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे एएसआई प्यारेलाल, कानि जगदीप, मनोहर व महिला कानि दीपू द्वारा तकनीकी रूप से अनुसंधान कर व हयमून ईन्टलैजेन्सी का प्रयोग करते हुए मुखबिर की सूचना पर चित्तौड़गढ़ से करीब 1800 किलो मीटर दूर जाकर घने जंगलों और ऊंचे पहाड़ो पर पहुँच कर भारी बरसात और भूस्खलन के बीच आरोपी और पीड़िता की सघन तलाशी शुरू की। घने जंगल और ऊंचे पहाड़ होने के कारण तकनीकी रूप से सहयोग नहीं मिलने के बाद भी गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत और लगन से काम कर दो दिन के अंदर मलेशाना स्टेट (हिमक्की) थाना कलश जिला चिकामगालूरू (कर्नाटक ) पहुच चाय काफी के बागानो के पास बनी झूग्गी झोपडी से अपर्हता को आरोपी पहलवानसिंह के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी 20 वर्षीय पहलवानसिंह भील पुत्र धीरपसिंह भील निवासी पाटन कचनारिया तहसील मकसुदनगढ थाना जामनेर जिला गुना (म.प्र.) को पॉक्सो एक्ट ,बलात्कार और अपहरण की धाराओ में गिरप्तार किया जाकर अनुसन्धान जारी है। पीड़िता का मेडिकल करा बालकल्याण समिति चित्तौड़गढ़ के समक्ष पेश कर सकुशल उनके परिजनों को सुपुर्द की गई है।