views
सीधा सवाल। चिकारड़ा। घाट वाले हनुमान मंदिर पर बीती रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा भंडार को तोड़कर नगद राशि चुरा ले गए। मंगलवार होने से लक्ष्मी लाल लोहार के साथ अन्य ग्रामीणों के साथ बजरंग दल सदस्य हनुमान जी की पूजा अर्चना करने पहुंचे तो देखा कि भंडार का ताला टूटा हुआ है उन्होंने बजरंग दल अध्यक्ष गोपाल मेनारिया के साथ अन्य कार्यकर्ताओं को सूचित किया जिन्होंने मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली तथा चिकारड़ा चौकी इंचार्ज एएसआई कालूसिंह को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे । तथा मौका मुआयना कर फोटो वीडियो कैप्चर किया । पता चला कि पुजारी रामलाल बीमार होने से रात्रि में मंदिर परिसर में नहीं पहुच पा रहा था । इसका चोरों ने फायदा उठाकर भंडारा तोड़ नगदी ले उड़े । चोरों ने भंडारा तोड़ने में त्रिशूल के साथ कनाला का उपयोग किया । बजरंग दल के गोपाल मेनारिया ने बताया कि भंडार में लगभग 8 से 10 हजार की राशि होने का अनुमान है । एएसआई कालू सिंह द्वारा मुकदमा दर्ज करवाते हुए जांच शुरू की। उपस्थित बजरंग दल के सदस्यों ने बताया कि उक्त वारदात करने वाले गरदुल्ले या स्मेकची हो सकते है । चिकारड़ा पिछले 5 सालो से स्मेकचियो की जकड़न में झगड़ता जा रहा है। यही युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़कर चोरियों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। छोटी मोटी घटना को अंजाम देकर नशे की लत को पूरी करते हैं। इससे पूर्व भी नशे के आदि युवाओं ने मरुधर होटल पर भी हाथ मारा था। बजरंग दल के सदस्यों ने इन गरदुल्लो पर शीघ्र ही अंकुश लगाने की मांग की जिससे आने वाली पीडी भी इस नशे के रोग से बच सके। नशे के व्यापार करने बालों की बल्ले बल्ले हो रही है। बात सख्त कदम उठाने की है समय रहते इन पर अंकुश लगा दिया जाए तो कई घर इस नशा रूपी बारूद के ढेर से अपने घर को जलाने से बचा सकेंगे।