views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र के सेठवाना गाँव मे स्थित भगवान श्री राधा कृष्ण मंदिर मेले का उद्धघाटन करने पहुचे राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री गौतम दक ने मेले में दीप प्रज्जलित कर उद्धघाटन किया । इस मौके पर ग्रामीणों से रूबरू हुए । ग्रामीणों ने गांव की समस्याओं से अवगत करवाते हुए निदान की मांग की जिस पर मंत्री दक द्वारा समस्याओं से राहत देते हुए कई घोषणाएं की।
सेठवाना गाँव मे ग्रीन पार्क के लिए दस लाख रुपये, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की चार दीवारी के लिए दस लाख रुपये , जीएसएस स्थापित करने , डूंगला सड़क से बिलिया बावजी बस स्टेण्ड तक सड़क चौड़ी 7 मीटर करने का प्रयास करने का आश्वासन दिया । वही सेठवाना गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति देने का भी आश्वासन दिया । सेठवाना गाँव को ग्राम पंचायत मुख्यालय का दर्ज़ा भी इसी माह अंत तक मिलजाने का भरोसा दिलाया । माही का पानी भी डूंगला ब्लॉक के सेठवाना को बहुत जल्द मिलेगा। सेठवाना गाँव के ग्रामीणों ने इन घोषणाओ के पिटारे के बाद मंत्री गौतम दक का आभार व्यक्त किया।
सेठवाना गाँव स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर मेले ग्राउंड पर देर रात तक भजन संध्या का आयोजन जारी रहा । जिसमे ख्यातिमान विभिन्न कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक प्रस्तुतिया देते हुए ग्रामीणों का मन मोह लिया।