views
सीधा सवाल। कपासन। अजमेर मंडल के चित्तौड़ -उदयपुर खंड पर स्थित कपासन स्टेशन पर 16.40 करोड़ में अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकास कार्य किया जा रहे हैं जिनका 80 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है और शेष कार्य भी तीव्र गति से जारी है । इन विकास कार्यों को पूर्ण करने का लक्ष्य इस वर्ष के अंत तक रखा गया है । कपासन स्टेशन पर 10.16 करोड़ की लागत से स्टेशन भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसका 90% से अधिक कार्य पूर्ण हो गया है साथ ही 6.30 करोड़ की लागत से फुट ओवर ब्रिज का कार्य किया जा रहा है जिसे भी इस वर्ष के अंत तक पूर्ण किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। फुट ओवर ब्रिज का सब स्ट्रक्चर वर्क का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। प्लेटफॉर्म एक तथा दो पर प्लेटफॉर्म शेल्टर का कार्य पूर्ण कर दिया गया है।
380 स्क्वायर मीटर आकार के नए वेटिंग हॉल का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। 22 शौचालय का निर्माण कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। 6290 स्क्वायर मीटर के सर्कुलेटिंग एरिया का 60% से अधिक काम पूर्ण कर लिया गया है जबकि 1431 स्क्वायर मीटर चौड़े पार्किंग एरिया का कार्य 40% से अधिक पूर्ण हो गया है। इसके अतिरिक्त पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, कोच पोजिशन डिस्प्ले सिस्टम, लो हाइट टिकट बूथ, दिव्यांग फ्रेंडली टॉयलेट व वाटर बूथ आदि का कार्य भी पूरा कर लिया गया है। जबकि साईनेज, दिव्यांगजन पार्किंग, हेल्प बूथ और लिफ्ट का कार्य जारी है।