views
सीधा सवाल। कनेरा। उपतहसील के स्थानीय नगर के बस स्टैंड पर विराजमान गणपति महोत्सव में जनसैलाब उमड़ रहा है, प्रतिदिन रात्रिकालीन महाआरती में जनप्रतिनिधियों व युवाओं द्वारा लाभ अर्जित किया जा रहा है। मंगलवार रात्रिकालीन महाआरती में स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं सहित निंबाहेड़ा क्षेत्रों से भी अतिथियों का आगमन हुआ है।यूवा कार्यकर्ता फूलेश खटीक ने बताया कि इस दौरान गणपति महोत्सव में मुख्य अतिथि हिंदू सम्राट देवीलाल जाट निंबाहेड़ा ,प्रहलाद बीर पंचायत समिति जनप्रतिनिधि, पूर्व सरपंच तुलसीराम बीर, श्री निवास नायमा, कमलेश बीर, हरिप्रकाश सेन, रमेश मालवीय लोकेश दायमा, यशवंत,लखन परोचा, विशाल परोचा रहें ।तथा गणपति पूजा आरती के रूप में दीपक गिरी गोस्वामी द्वारा सेवाएं प्रदान हो रही है। वहीं पूर्व मेंबर सुनील बाडिका के अनुसार घाटा क्षैत्र के संगीत सिरमौर कालूराम रंगीला द्वारा गुरुवार रात्रि आठ बजे से भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें आर्गेनाइजेशन,सिंगर धाकड कालूराम रंगीला, सिंगर रतन राव,सिंगर विनोद सालवी,डांसर पायल चित्तौड़गढ़,डांसर शिवानी आसींद व कोमेडियन पिंकेश अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर श्रोताओं का मनोरंजन करेंगे।भजन संध्या का आयोजन गणपति महोत्सव समिति बस स्टैंड द्वारा एवं नायमा परिवार के विशेष सहयोग द्वारा किया जाएगा।