views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। शांतिकुंज हरिद्वार की टोली द्वारा वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी के जन्म शताब्दी वर्ष एवं अखंड दीपक के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में चल रहे विशेष कार्यक्रमों की जानकारी हेतु 2 सितंबर 2025 को गायत्री शक्तिपीठ, चित्तौड़गढ़ पर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस गोष्ठी में शांतिकुंज प्रतिनिधि श्री नंद पांडे एवं श्री मुकेश यादव ने परिजनों को संबोधित करते हुए बताया कि परम पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य का पूरा जीवन साधना और तपश्चर्या को समर्पित रहा है। 2026 के शताब्दी महोत्सव हेतु हर परिजन को साधना के मार्ग पर चलकर स्वयं को तपस्वी साधक के रूप में तैयार करना होगा।
उन्होंने जानकारी दी कि:
• 20 से 23 जनवरी 2026, वसंत पंचमी पर हरिद्वार में राष्ट्रीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें आगामी 24 वर्षों की मिशन रूपरेखा तय की जाएगी।
• इस सम्मेलन में ज्योति कलश रथ यात्रा में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले सभी परिजन विशेष रूप से आमंत्रित होंगे।
• 2026 के अंतर्गत हर राज्य एवं जोन को एक विशेष थीम (जैसे व्यसन मुक्ति, युवा जागरण, संस्कारवान पीढ़ी निर्माण आदि) पर कार्य करना होगा।
• नवंबर 2026 में एक भव्य साधना-आधारित कार्यक्रम होगा, जिसमें संपूर्ण देश से परिजन भाग लेंगे। इस अवसर पर प्रज्वलित की गई दिव्य अग्नि देश के कोने-कोने तक ले जाई जाएगी।
• प्रत्येक शक्तिपीठ, चेतना केंद्र एवं प्रज्ञा केंद्र से जल-रज एवं अखंड ज्योति कलश हरिद्वार पहुंचाए जाएंगे।
गोष्ठी में शांतिकुंज प्रतिनिधियों ने यह भी कहा कि 2026 के महोत्सव की तैयारी हेतु हर परिजन को अपनी साधना, तपस्या एवं व्यक्तित्व को उत्कृष्ट बनाना होगा, जिससे युग परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दिया जा सके।
कार्यक्रम का संचालन प्रबंधक ट्रस्टी श्री रमेशचंद्र पुरोहित ने किया। इस अवसर पर 60 से अधिक परिजन उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से — जगदीश जोशी, बद्रीलाल माली, रमाशंकर वेद, कृष्ण गोपाल व्यास, रमेश चंद्र उपाध्याय, विद्यासागर, भवानीशंकर, शंकरलाल, शीशराम यादव, कन्हैयालाल खंडेलवाल, मांगीलाल दौसाया, नारायणलाल, नटवर जागेटिया, मोहनलाल, किरण यादव, पार्वती शर्मा, कलावती, माया सोनी, दीपमाला, वंदना आदि सम्मिलित हुए। गोष्ठी के पश्चात महाप्रसादी का भी आयोजन किया गया।