840
views
views
सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। नगर और आसपास के क्षेत्रों में आज दोपहर साढ़े 12 बजे से तेज बारिश शुरू हुई। तीन दिन के सूखे मौसम के बाद हुई इस बारिश ने लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी।
बारिश के कारण शहर की कई सड़कें और गलियां जलमग्न हो गईं। बस स्टैंड, नूर महल के पास की सड़क और आमलिया बावजी रोड पर तीन-तीन फीट तक पानी भर गया। नगर की नालियां जाम हो गईं और आसपास के नदी-नालों में पानी का बहाव तेज हो गया।
गंभीरी बांध के जूनियर इंजीनियर नीरज माहेश्वरी ने बताया कि बांध में 10 इंच की चादर चल रही है। बांध अपनी अधिकतम भराव क्षमता 23 फीट को पार कर 24 फीट के लेवल तक पहुंच गया है। आसपास के इलाकों में पानी पूरी तरह भर गया है। हालांकि, एक साथ तेज बारिश नहीं होने के कारण अभी बांध के गेट खोलने की आवश्यकता नहीं है।