1260
views
views
सीधा सवाल। बिनोता। उपखंड क्षेत्र के भगवानपुरा,मंडला चारण बिनोता में झलझूलनी एकादशी पर ग्रामवासियों द्वारा निकाली गई राम रेवाड़ी की निकाली। शोभायात्रा के दौरान उपस्थित भक्तजनों द्वारा हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की जयकारों से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना गया।
रामचंद्र सुथार, सत्यनारायण माली ने बताया राम रेवाड़ीबकी शोभा यात्रा चारभुजा मंदिर से बैंड बाजे के साथ ठाकुरजी के विग्रह को बेवान में बिराजित कर शोभा यात्रा का जुलूस प्रारंभ हुआ। जहां से कुमावत सामाजबके लक्ष्मी नाथ मंदिर,क्षत्रिय समाज के रावला मंदिर ,सदर बाजार के लक्ष्मीनारायण मंदिर ,पाटीदार समाज के राधाकृष्ण मंदिर,गुर्जर समाज के मंदिर से बेवान के साथ राम रेवाड़ी की शोभा यात्रा बड़ी संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं की उपस्थित में गुलाल उड़ेलते हुवे आतिश बाजी के साथ शोभा यात्रा बिनोता की प्रसिद्ध बावड़ी पर पहुंची।
सभी राम रेवड़ियों के मंदिरों से आए विग्रह को मंदिर के पुजारियों द्वारा सामूहिक बावड़ी में स्नान करवाकर झुलवाया गया। विग्रह को बेवान में बिराजित कर सामूहिक आरती कर प्रशाद वितरण किया गया। शोभा यात्रा में ,शक्तिसिंह शक्तावत,ऋतिक सोनी प्रहलाद पाटीदार, महेश प्रजापत बालमुकुंद नाहर, ,भगवती लाल डोराया पुखराज चपलोत प्रकाश अन्यावदा ,हरिओम आचार्य, ओम प्रकाश सुथार कपिल टांक ,कमलेश पाटीदार,नाना लाल लुहार,हीरा लाल सोनी,सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। शोभा यात्रा वापस बावड़ी से जुलूस के रूप में रवाना हुई रास्ते में शोभा यात्रा का ग्राम वासियों द्वारा पुष्प वर्षा जल पान करवाकर स्वागत किया
कानून व्यवस्था के लिए बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी प्रदीप जांगिड़ बीट इंचार्ज दिनेश कुमार,नारायण लाल सहित पुलिस जाप्ता साथ था।