609
views
views
अखाड़ा प्रदर्शन के साथ निकला रामरेवाड़ियो का जुलूस
सीधा सवाल। बेगूं। नगर में जलझूलनी एकादशी पर बुधवार वार को बेगूं नगर के 2 दर्जन से अधिक मंदिरों के बेवाण अखाड़ा प्रदर्शन के साथ नगर भ्रमण करते हुए देवरा बावड़ी पहुंचे, जहां भगवान को जल में झुलाकर सामुहिक आरती की गई। जलझूलनी एकादशी पर बेगूं नगर के बड़ोदिया महादेव से बुधवार दोपहर 3 बजे अखाड़ा प्रदर्शन के साथ रवाना हुए जुलूस में जैसे जैसे बेगूं नगर के विभिन्न मंदिरों के बेवाण सम्मिलित होते गए वैसे वैसे जुलूस ने अपना विशाल स्वरूप धारण कर लिया। बड़ोदिया महादेव से प्रारंभ हुआ जुलूस अपने परम्परागत मार्गों से होते हुए केसरिया चौक पहुंचा, जहां जुलूस के विशाल स्वरूप ने हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। रामरेवाड़ियो के जुलूस में बजरंग व्यायामशाला के पहलवानों द्वारा जगह जगह हैरतअंगेज अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। नगर के केसरिया चौक से रामरेवाडियो का जुलूस खुरा बाजार होते हुए देवरा बावड़ी पहुंचा, जहां प्राचीन बावड़ी में भगवान को जल में झुलाकर सामुहिक आरती की गई। देवरा बावड़ी पर नगरपालिका मंडल द्वारा बजरंग व्यायामशाला के शंभूलाल डिडवानिया एवं सत्यपाल शिल्पकार का साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। देवरा बावड़ी पर भी बजरंग व्यायाम शाला के पहलवानों द्वारा अखाड़ा प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात देवरा बावड़ी से रामरेवाड़ी का जुलूस चेची रोड, पुराना बस स्टैंड होते हुए लालबाई फूलबाई चौक पहुंचा, जहां हिंदू संगठनों द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए रामरेवाडियो को विश्राम करवाकर ढोल नगाड़ों के साथ सामुहिक आरती की गई। इसके बाद जुलूस आगे बढ़ते हुए विभिन्न मंदिरों पर आरती के पश्चात अपने अपने मंदिर की ओर प्रस्थान कर गए। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस उप अधीक्षक वृत बेगूं अंजली सिंह, बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा पुलिस बल के साथ मौजूद थे।