567
views
views
सीधा सवाल। कपासन। क्षेत्र में अरनिया गांव के ग्रामीणों ने अवैध कब्जे को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रधान भेरू लाल चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो अलग अलग मुद्दों पर ध्यान आकर्षित किया।पहला मामला अरनिया बांध सिंचाई परियोजना की पक्की नहर का है। ज्ञापन में बताया कि राजमल गाडरी ने अपने खेत के अंदर नहर पर कब्जा कर लिया है। सिंचाई विभाग ने नहरों और तालाब की मरम्मत के समय न तो इसे खाली कराया और न ही तालाब की पाल पर ग्रेवल डलवाया।दूसरा मुद्दा हरियाली राजस्थान योजना के तहत विकसित चारागाह का है। ग्राम पंचायत ने इस क्षेत्र में आने जाने के लिए निर्धारित रास्ता बनाया था। चारों तरफ पोल लगाकर तारबंदी और जाली भी लगाई गई थी। कुछ लोगों ने खंभे उखाड़कर तार जाली को तोड़ दिया। राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज न होने के बावजूद नए रास्ते बना लिए गए।ग्रामीणों ने तहसीलदार से नहर से अतिक्रमण हटवाने, तालाब की पाल पर ग्रेवल डलवाने और चारागाह भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।