1533
views
views
गायत्री परिवार गोष्ठी में उमड़ा उत्साह, समय व श्रमदान का दिलाया संकल्प
सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। शहर के पाटीदार चौक स्थित नरसिंह मंदिर प्रांगण में मंगलवार को गायत्री परिवार की ओर से गोष्ठी आयोजित हुई। इसमें देवसंस्कृति विश्वविद्यालय शांति कुंज हरिद्वार के प्रोफेसर राम प्रताप यादव ने कहा कि ईश्वर के नाम पर दिया गया अंशदान, समयदान और श्रमदान कभी निष्फल नहीं होता। इसका परिणाम हमें श्रेष्ठतम रूप में प्राप्त होता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नेपाल जोन प्रभारी नंदकिशोर पांडे ने कहा कि पूज्य गुरुदेव पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा प्रज्वलित अखंड ज्योति के सौ वर्ष और वंदनीय माता भगवती देवी की जन्म शताब्दी वर्ष को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनवरी 2026 में शांति कुंज, हरिद्वार पर भव्य आयोजन होगा। इसमें अधिक से अधिक परिजनों का अंशदान, समयदान और श्रमदान से जुड़ना आवश्यक है।
गोष्ठी में उपस्थित परिजनों से समयदान के संकल्प पत्र भरवाए गए और सामूहिक शपथ भी दिलवाई गई। इस मौके पर उदयपुर संभाग प्रभारी जगदीशचंद्र पालीवाल, प्रतापगढ़ प्रभारी दिनेशचंद्र शर्मा, छोटीसादड़ी प्रभारी मार्तंड राव मराठा सहित जगन्नाथ सोलंकी, बद्रीलाल कोशिक, मनोहर सिंह चौहान, भगवत राव काले, चंद्रप्रकाश तेली, रघुवीर प्रसाद शर्मा, बाबूलाल धाकड़, गोपाल पारिख, राजेंद्र जैन, विष्णुदास बैरागी पुजारी, प्रवीण शर्मा, हरलाल शर्मा, मदनलाल सेन, गोपाल शर्मा, रामेश्वर शर्मा, हीरालाल शर्मा, घनश्याम कुमावत सहित बड़ी संख्या में परिजन मौजूद रहे।
गोष्ठी के अंत में स्वर्गीय पं. मैथिली शरण दास को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और शांति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।