1155
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। 69वीं जिला स्तरीय अंडर-17 व 19 बालक–बालिका बॉक्सिंग और बास्केटबॉल खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज बुधवार को यूरोपीयन इंटरनेशनल सी.से. स्कूल, चित्तौड़गढ़ में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ सांसद सीपी जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर हर्षवर्धन रूद, प्रधान देवेंद्र कंवर, रघु शर्मा, कमलेश पुरोहित, सागर सोनी, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक चंद्रशेखर त्रिपाठी व जितेंद्र दशोरा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी, परिवेक्षक दिलीप जैन, खेल प्रभारी रेखा चौधरी सहित अन्य अतिथि मौजूद रहे।
संस्थान निदेशक डॉ. ज्ञानसागर जैन ने अतिथियों का उपरणा ओढ़ाकर स्वागत किया। सांसद सीपी जोशी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए खेल भावना की शपथ दिलवाई। इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का परिचय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी शंभूलाल सोमानी ने दिया। संस्था प्रधान ज्ञानसागर जैन ने सभी अतिथियों व पर्यवेक्षकों का आभार जताया।
प्रतियोगिता में 512 से अधिक बास्केटबॉल खिलाड़ी और 165 से अधिक बॉक्सिंग खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। इस आयोजन को लेकर यूरोपीयन स्कूल परिवार में उत्साह का माहौल है। झंडारोहण के बाद सभी अतिथियों के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम का संचालन नीलम शर्मा ने किया।