651
views
views
सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभानसिंह आक्या का जन्मदिवस 5 सितम्बर को जन सेवा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जन्म दिवस के एक दिवस पूर्व गुरूवार को विभिन्न मण्डलो में अनेक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया।
इसके तहत गुरूवार को प्रातः चंदेरिया में श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान में बच्चों के साथ केक काटकर व उन्हे भोजन कराकर खुशीयां बाटी गई तथा संगम महादेव भोईखेड़ा में पौधारोपण कर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर पूर्व यूआईटी चेयरमेन सुरेश झंवर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष रोहिताश्व जाट, पूरणसिंह राणा, गोपाल गवारिया, मिठुलाल जायसवाल, राजकुमार तोलम्बिया, मृदुल जोशी, बालकिशन भोई, हंसराज सुवालका, मुकेश काबरा, लक्ष्मण जटिया, जयदेव नाथ, अरमान खान, अतुल भटनागर, सुधीर दशोरा आदि उपस्थित थे।
इस क्रम में विजयपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बालिकाओ को फल वितरण कर विधायक आक्या का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर राव नरेन्द्रसिंह, किरणसिंह, दिनेश धाकड़, गोपाल मुंदड़ा, युवराजसिंह, नरेन्द्रसिंह, बनवारी माली, तेजसिंह नरूका, रामरतन कुम्हार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भदेसर के गांगागुड़ा बालिका आवासीय विद्यालय व कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास नाहरगढ़ में बालिकाओ के साथ केक काटकर व उन्हे भोजन कराकर विधायक आक्या का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधी सुरेश जैन, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, अशोक रायका, प्रकाश भट्ट, हीरालाल रायका, कुलदीपसिंह शक्तावत, कुशलसिंह शक्तावत, कन्हैयालाल तुसावड़ा, किशनलाल गाडरी, प्रभुलाल जाट, मिट्ठुसिंह, पप्पुसिंह, यशराज तिवारी, मुकेश तेली, लालसिंह, किशनसिंह, कालुलाल माली, रतनलाल सुथार, भंवर रेबारी, जगन्नाथ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपरांह झातला माताजी में कार्यकर्ताओ द्वारा पौधारोपण किया गया तत्पश्चात वृद्ध व असहाय व्यक्तियो को कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया, दूर्गा सिंह नारेला, शम्भूलाल अहिर, कालु सेन, शंकर दास वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जटिया, सरपंच श्याम लाल गुर्जर, कालु सिंह व लक्ष्मण सिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस क्रम में विजयपुर के कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बालिकाओ को फल वितरण कर विधायक आक्या का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर राव नरेन्द्रसिंह, किरणसिंह, दिनेश धाकड़, गोपाल मुंदड़ा, युवराजसिंह, नरेन्द्रसिंह, बनवारी माली, तेजसिंह नरूका, रामरतन कुम्हार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भदेसर के गांगागुड़ा बालिका आवासीय विद्यालय व कस्तुरबा गांधी बालिका आवासीय छात्रावास नाहरगढ़ में बालिकाओ के साथ केक काटकर व उन्हे भोजन कराकर विधायक आक्या का जन्मदिवस मनाया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष पवन आचार्य, पूर्व प्रधान प्रतिनिधी सुरेश जैन, पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर, अशोक रायका, प्रकाश भट्ट, हीरालाल रायका, कुलदीपसिंह शक्तावत, कुशलसिंह शक्तावत, कन्हैयालाल तुसावड़ा, किशनलाल गाडरी, प्रभुलाल जाट, मिट्ठुसिंह, पप्पुसिंह, यशराज तिवारी, मुकेश तेली, लालसिंह, किशनसिंह, कालुलाल माली, रतनलाल सुथार, भंवर रेबारी, जगन्नाथ गुर्जर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अपरांह झातला माताजी में कार्यकर्ताओ द्वारा पौधारोपण किया गया तत्पश्चात वृद्ध व असहाय व्यक्तियो को कम्बल का वितरण किया गया। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष दिनेश शर्मा, पूर्व मण्डल महामंत्री लाला गुर्जर, शिवराज सिंह बैजनाथिया, दूर्गा सिंह नारेला, शम्भूलाल अहिर, कालु सेन, शंकर दास वैष्णव, पंचायत समिति सदस्य ओमप्रकाश जटिया, सरपंच श्याम लाल गुर्जर, कालु सिंह व लक्ष्मण सिंह सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।