1113
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। उपखंड क्षेत्र के कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास बड़वाई एवं डूंगला का उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास में निवासरत बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी शैक्षणिक स्थिति, भोजन व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली गई। छात्रावास परिसर, रसोईघर एवं आवासीय कक्षों का गहन निरीक्षण कर उपखण्ड अधिकारी द्वारा साफ-सफाई एवं स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया कि बालिकाओं को समय पर पौष्टिक भोजन एवं सभी आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाएँ। उपखण्ड अधिकारी ने छात्रावास अधीक्षिका एवं स्टाफ को नियमित रूप से स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने, रसोई व भंडार कक्ष को व्यवस्थित रखने तथा बालिकाओं की शिक्षा व सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।