2436
views
views
सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। भारतीय किसान संघ के चितौड़गढ़ प्रांत में 16 जिलों की तहसीलों में फसल खराबे, सभी कृषि उपकरणों, कृषि आदानों से जी एस टी खत्म करने, किसान सम्मान निधि में बढोतरी करने, फसल बुवाई हेतु आवश्यक खाद समय पर उपलब्धता सुनिश्चित करने, बकाया आपदा अनुदान राशि व फसल बीमा क्लेम का भुगतान किया जावे, फसल बीमा योजना में बदलाव कर खडी फसलों में व्यक्तिगत क्लेम दर्ज करने व मिड सीजन सर्व के आधार पर बीमा क्लेम दिया जावे, हर खेत को सिंचाई का पर्याप्त पानी देने हेतु योजना बनाई जावे, ग्राम पंचायत केली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कृषि संकाय खोलने, नगर परिषद् निम्बाहेड़ा के समीप ग्राम पंचायतों की बिलानाम भूमि को नगर परिषद में दर्ज की गई थी जिसे पुनः पूर्व की भाति बिलानाम भूमि दर्ज की जावे तथा नगर परिषद से मुक्त कराई जावे, ग्राम रठाजना में मोबाइल नेटवर्क की समस्या का समाधान किया जावे। सहित 19 बिन्दुओं पर ज्ञापन दिया गया। भारतीय किसान संघ निम्बाहेड़ा के तहसील अध्यक्ष प्रहलाद उपाध्याय ने बताया कि ज्ञापन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, एवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नाम तहसीलदार निम्बाहेड़ा को सौंप गया। इस अवसर पर सागर मल सालेचा, तहसील जैविक प्रमुख लाल चंद प्रजापत, ग्राम समिति बरडा अध्यक्ष पवन गुर्जर, ग्राम पंचायत किशनपुरा प्रभारी ख्याली लाल पुरबिया, ग्राम चरलिया ब्हामणान प्रभारी कंवर लाल धाकड़, गौसेवा प्रमुख सत्यनारायण शर्मा, कैलाश सिंह झाला, ग्राम पंचायत बडौली माधोसिंह प्रभारी मुकेश मेनारिया, ग्राम पंचायत मांगरोल प्रभारी राधे श्याम सुथार, ग्राम समिति रठाजना अध्यक्ष अम्बा लाल सेन, रठाजना समिति उपाध्यक्ष चांदमल प्रजापत, मंत्री मनोहर धोबी, अम्बा लाल गुर्जर सहित कई किसान मौजूद थे।