2100
views
views
सीधा सवाल। बस्सी। आछोड़ा चौराहे पर शुक्रवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। चित्तौड़गढ़ से बस्सी की ओर आ रहे एक सवारी टेपू को पीछे से तेज गति से आ रही कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी तेज थी कि आसपास के लोग आवाज सुनकर मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बस्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को चित्तौड़गढ़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया।
हादसे में फरीदा बानु की मौत हुई है। वह बस्सी बड़ी स्कूल के बाहर अंडे की लारी लगाकर अपना जीविकोपार्जन करती थीं। हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।