1197
views
views
सीधा सवाल। बेगूं। क्षेत्र में बढ़ती नशा प्रवृति को रोकने की मांग अब मुखर होने लगी है। इसे लेकर गुरुवार को अभिभाषक संघ बेगूं ने महानिदेशक सीबीएन, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, सांसद सीपी जोशी, क्षेत्रीय विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को ज्ञापन प्रेषित कर सीबीएन कार्यालय व थाना खुलवाने की मांग की। ज्ञापन में बताया गया कि बेगूं तहसील क्षेत्र राजस्थान में अफीम की सबसे अधिक उपज देने वाला क्षेत्र है। यहां पर लगभग 2500 से अधिक अफीम काश्तकार है, जिनको अपनी समस्याओं के लिए नीमच (मध्यप्रदेश) व भीलवाडा जाना पड़ता है। इसके साथ ही बेगूँ तहसील क्षेत्र में अफीम की अधिक उपज होने से नशे का कारोबार भी अधिक बढ रहा है, और क्षेत्र के नौजवान नशे की लत में अपराध करने की ओर अग्रसर है। युवा पीढी नशे की लत से खत्म हो रही है और नशे के आदी होने वाले युवा अन्य अपराध करने हेतु अग्रसर हो जाते है जिस कारण क्षेत्र में अपराध बढ रहा है। इसी प्रकार बेगूँ तहसील क्षेत्र में आये दिन नशीले प्रदार्थ की खेप बडी मात्रा मे पकडी जाती है। इस तरह के अपराधो की रोकथाम के लिए बेगूं तहसील मे सी.बी.एन. कार्यालय व थाना की अधिक आवश्यकता है, जिससे क्षेत्र मे अफीम व नशे के कारोबार पर रोक लग सके और युवा पीढी को नशे से बर्बाद होने से रोका जा सके।