924
views
views
सीधा सवाल। कानोड़। भारतीय किसान संघ राजस्थान के बैनर तले कानोड़ तहसील मुख्यालय पर किसानो के प्रतिनिधी मण्डल ने प्रधानमंत्री, केन्द्रिय कृषि मंत्री, मुख्यमंत्री, कृषि मंत्री राजस्थान सरकार के नाम हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन उप जजतहसीलदार कानोड को सौंपा।
भारतीय किसान संघ कानोड़ तहसील क्षैत्र के किसान सुबह 11 बजे कानोड़ तहसील कार्यालय पर पहुंचे जहां पर किसानो ने किसान तु रहेगा मौन तो तेरी सुनेगा कौन, देश के भण्डार भरेगे ओर किमत पुरी लेंगे, किसान शक्ति जागेगी, सारी समस्या भागेगी नारे लगाते हुए उप तहसीलदार कानोड़ मोबिन मोहम्मद को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया गया की सुअर फसलो को नुकसान पहुँचा रहे है इसका सर्वे करवा मुआवजा दिलाये, समितियो द्वारा प्रदान किये जा रहे ऋणो की जांच हो, ग्रामीण क्षैत्रो में प्री पेड़ मीटर नही लगाये जावे, कृषि मण्डी में धर्म कांटे से कृषि उत्पाद की तुलाई करवाई जावे, फसल बीमा का किसानो को पुरा लाभ दिलाने, समय पर गिरदावरी व सर्वे करवाने, किसानो को 24 घण्टे विद्युत आपुर्ति देने, जले हुई ट्रांसफार्मर को बदलने की अवधि 72 घण्टे को घटाकर 24 घण्टे करने , कृषि कनेक्षन में मांग पत्रो पर राशि जमा करवाने के पश्चात 30 दिन में कनेक्षन जारी करने, किसानो को 5 लाख रुपये तक बिना ब्याज फसली ऋण दिया जावे, जाखम बांध का पानी नहरो द्वारा कानोड, भीण्डर, वल्लभनगर, मावली, सनवाड, नाथद्वारा, राजसमन्द झील तक पहुंचाया जावे जिससे भुमिगत जलस्तर बढेगा, निरस्त अफीम पट्टो को पुनः बहाल किया जावे, अफीम फसल की खरीददारी अन्तराष्ट्रीय बाजार के अनुसार की जाये, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी को 15000 किया जावे सहित कई मांगो का ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान किसान संघ के सम्भाग उपाध्यक्ष छगन लाल जाट, तहसील अध्यक्ष नर्बदाशंकर मेनारिया, पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा, मांगी लाल कुलमी, पुर्व पार्षद कोमल कामरिया, बजरंग दास वैष्णव, लोकेश मेनारिया, जीतमल पाटीदार, जम्बु धींग, प्रहलाद मेनारिया, घनश्याम पाटीदार, नारायण कुलमी सहित कई किसान उपस्थित रहे।