1995
views
views
सीधा सवाल। कनेरा। उपखंड कनेरा में भारतीय किसान संघ द्वारा तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौप गया। किसान संघ द्वारा केंद्र व राज्य स्तर पर किसानों द्वारा की कृषि, सिंचाई, बिजली, सहकरिता, फसल बीमा, आपदा अनुदान, समर्थन मूल्य, फसल विप्पण,राजस्व, व उपनिवेशन सहित विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु देश के प्रधानमंत्री, केंद्रीय कृषि मंत्री, एवं मुख्यमंत्री के नाम ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशानिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया है। भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष नारायण सिंह ने बताया कि संघठन की योजना के मुताबिक चित्तौड़ प्रान्त के 16 जिलों में एक साथ सभी पंचायत स्तरीय ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे चित्तौड़गढ़ जिले में सभी तहसीलों में हर तहसील मुख्यालय पर ज्ञापन दिया है कि जिसमे अधिक से अधिक गांवों के किसानों की सहभागिता रहे उसके लिए संगठन के प्रान्त प्रदेश ओर संभाग, जिला कार्यकारणी, सभी तहसीलों के अध्यक्ष मंत्री सहित तहसील कार्यकारणी के कार्यकर्ताओ ने अल्प समय में पंचायत प्रभारी और ग्राम समिति से संपर्क कर संगठन की रीति निति के अनुसार ज्ञापन दिलवाया। तहसील अध्यक्ष प्रकाश धाकड़ ने बताया कि कनेरा तहसील में लगभग सभी पंचायतों के किसान तहसील केंद्र पर किसानों की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमे कृषि में काम आने वाले सभी यंत्रों को टैक्स फ्री करे, फसलों की लाभकारी मूल्य घोषित कर खरीद सुनिश्चित करे तहसील मंत्री नंद लाल ने बताया कि राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज आम रास्तों को अतिक्रमण मुक्त कर डामरी करण किया जावे ताकि किसानों को खेतो में आने जाने में सुविधा हो सके ।हाल ही में अतिवृष्टि किसानों की व फसल बीमा का लाभ मिल सके।किसानों को फसल पिलाने के लिए अस्थाई बिजली कनेक्शन 8 से10घंटे बिजली दी जावे ।पीलखेड़ी तथा रैन का नाका बांध से निकलने वाली नहरें आगे वाले गांवों तक पहुंचाई जावे।श्रीपुरा के बिजली g s s का काम बंद पड़ा है उसे अतिशीघ्र चालू कर सप्लाई दी जावे। कनेरा में कृषि उपज मंडी बंद पड़ी उसे चालू की जावे ।मुंगफली फसल खरीद केंद्र कनेरा में चालू किया जावे।इस दौरान उपतहसील क्षैत्र के अनेक किसान उपस्थित रहे।