views
सीधा सवाल। कपासन। कपासन से पुराना राशमी मार्ग स्थित व्यास मोहल्ले में किन्नर नीलो बुआ के सुने मकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। नीलो बुआ 28 अगस्त को मंदसौर में एक सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। गुरुवार को वापस लौटने पर उन्होंने देखा कि मकान के चार कमरे खुले पड़े थे।
चोरों ने पीछे की तरफ से वारदात को अंजाम दिया। मकान के पीछे की 25 फीट ऊंची दीवार पर लगी झाली को तोड़कर अंदर घुसे। चोरों ने इंटरलॉक तोड़कर मकान में प्रवेश किया। सुरक्षा व्यवस्था को बेअसर करने के लिए सीसीटीवी कैमरों को मोड़ दिया और डीवीआर के तार निकाल दिए। इस दौरान चोरों ने चार कमरों की अलमारियों और बेड को पूरी तरह खंगाल डाला। अलमारियों में रखे करीब तीस - चालीस तोला सोने के गहने, दो किलोग्राम चांदी के जेवरात और सिक्के, साथ ही दो लाख रुपए नगद चुरा लिए।सूचना मिलने पर एएसआई शंकर लाल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौका मुआयना किया। सीसी टीवी के डीवीआर की विशेषज्ञों से जांच करवाकर फुटेज निकालने का प्रयास किया जाएगा।