1029
views
views
अनंत चतुर्दशी के अवसर पर निकलेगी गणपति विसर्जन शोभा यात्रा
सीधा सवाल। चिकारड़ा। गणपति महोत्सव के तहत चिकारड़ा में पिछले 10 दिनों से कार्यक्रम का आयोजन जारी है । जिसमें कस्बे सहित आसपास क्षेत्र के ग्रामीणों ने बढ़ चलकर हिस्सा लेते हुए कार्यक्रम को परवान पर चढ़ाया । महोत्सव समिति के अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ने बताया कि पिछले 10 दिनों से जारी कार्यक्रम में स्थानीयता के साथ आसपास के क्षेत्र के ग्रामीण का जो प्यार मोहब्बत अपनापन देखने को मिला शायद ही इस बात को आयोजन समिति भूल पाएगी। इनके द्वारा दिया गया हौसला ने हीं कार्य करने का जुनून हमें मिला और ईसी की बदौलत कार्यक्रम को अच्छा से अच्छा कर पाए । कार्यक्रम के दौर में शाम को आरती के बाद से गरबा सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम कविता पाठ के साथ विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन हुए वही उत्तराखंड के कलाकारो ने भी अपनी कला का प्रदर्शन बखूबी निभाया। तो गुरुवार रात्रि में गणपति महोत्सव समिति के सदस्य द्वारा विचित्र वेशभूषा का आयोजन किया गया जिसमें सभी सदस्य ने अपने-अपनी भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम को रोचक बनाया। तो मेवाड़ी कलाकारों ने अपना कल का प्रदर्शन करते हुए ग्रामीण के मध्य अपना डंका बजवाया । शुक्रवार को कार्यक्रम के अंतिम दिन के अवसर पर जहां एक और महा आरती होगी वही भव्य आतिशबाजी से गगन गूंज उठेगा । तो महाप्रसाद का वितरण भी होगा । इससे पहले 10 दिवसीय कार्यक्रम में पार्टिसिपेट करने वाले कलाकारों के साथ बालक बालिकाओं को पारितोषिक वितरण होगा वही प्रशस्ति पत्र भी दिए जाएंगे । गुरुवार रात्रि में बालिका रानू वैष्णव ने मां की ममता को लेकर अपने विचार प्रकट करते हुए उपस्थित सभी दर्शनगण का मन मोह लिया ओर खूब वाह वाह बटोरी। गणपति विसर्जन को लेकर आयोजक समिति द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। विसर्जन में ऊंट हाथी घोड़े के साथ विभिन्न प्रकार की झांकियां मलखम का प्रदर्शन होगा तो तोप द्वारा गुलाब के फूल के साथ गुलाल उड़ाई जाएगी। वहीं कई कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन भी करेंगे। इस व्यवस्था के तहत पांच स्थानों पर मटकी बांधकर पिरामिड के माध्यम से फोड़ी जाएगी। यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन के साथ महोत्सव समिति के सदस्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए कार्य को बखूबी अंजाम देंगे। कार्यक्रम के दौरान बस स्टैंड पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनेश अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार द्वारा अल्पाहार के रूप में साबूदाना की खिचड़ी का वितरण किया जाएगा।