1029
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। अखिल भारतीय सालवी मालवीय समाज विकास संस्थान मुख्यालय -ऐलवामाता डूंगला के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला में तीनों विकास समितियों -डूगला, कानोड़, निकुंभ का समस्त रिकॉर्ड की जांच एवं मोनिटरिंग हेतु रविवार को मुख्यालय -ऐलवामाता डूंगला पर प्रातः 11 बजे आयोजित होगी। सुरेश सालवी देवली द्वारा बताया की बैठक को लेकर विभिन्न प्रकार के डाक्यूमेंट्स के साथ सत्र -2021-22 से लेकर 2024- 2025 के आज दिवस तक के रसीद बुक ,बैंक पासबुक, बैंक स्टेटमेंट, कैशबुक, बैठक रजिस्टर , आवक-जावक फाईल,लेजर बुक, के साथ आडीट रिपोर्ट के साथ साथ सामाजिक पंचायती राशियों का ब्यौरा -जैस -सगाई दस्तुर, चिड़ी दस्तुर, लड़का -लडकी के विवाह/विवाह विच्छेद, पुनः विवाह, लव मैरिज कोर्ट मैरिज/कुंवारा -कुवारी , गंगा माता गगोज का अनुदान, की पंचायती राशियों को मदवार फाईल एवं समस्त सूची एवं प्रथम आदर्श सामुहिक विवाह सम्मेलन की भामाशाह सूची बनाकर बैठक में लेकर उपस्थित हो । ताकि प्रत्येक समितियों को 66% और मुख्यालय -ऐलवामाता 34% राशियो का भुगतान किए जा सकें। और तीनों समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं व समाजसेवी के पास समाज के आपसी पंचायती राशि के साथ विवाह विच्छेद स्टाम्प फाईल सूची बनाकर बैठक में लेकर उपस्थित होवे।