1176
views
views
सीधा सवाल। डूंगला। जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा डूंगला मंडल अध्यक्ष पुरण अहीर के मुख्य अतिथि में हुआ । अध्यक्षता उप प्रधान रणधीर सिंह ने की । अतिथि प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा थे। इस मौके पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल जैन ने बताया कि 17 एवं 19 वर्षीय की कुल 76 टीमों ने भाग लिया । चार दिवसीय टूर्नामेंट में जिले से लगभग सभी विद्यालय की टीम भाग लेगी । भोजन और आवास की व्यवस्था समस्त ग्राम वासियों की ओर से की गई है।
शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने बताया कि खेल को खेल की भावना से खेले एवं अनुशासनता का पूरा परिचय दिखाएं , हारने वाली टीम निराश होकर नहीं जाएं पुन प्रयास करें । मुख्य अतिथि ने सर्विस कर टूर्नामेंट का उद्घाटन कराया । सभी अतिथियों के द्वारा ध्वजारोहणकर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरण अहीर ,प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, उप प्रधान रणधीर सिंह शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा, शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष पूरण लोहार, बिलोदा पूर्व सरपंच तुलसीराम ,जनवा किसान मोर्चा जिला मंत्री जगदीश जनवा ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल डुंगला, अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ,पूर्व पंचायत समिति सदस्य गहरी लाल जनवा, बिलोदा सरपंच राजमल सरगरा, प्रधानाध्यापक शांतिलाल, पूर्व प्रधानाध्यापक छगनलाल पुरोहित, पूर्व सरपंच उदयलाल, प्रशाशक तुलसी राम शर्मा ,पूरणमल जणवा, अर्जुन पुष्करणा, कालू लाल जाट,सुरेश शर्मा, नरेश व्यास, किशन व्यास, पीटीआई हुकमि चंद मेनारिया एवं समस्त विद्यालय के पीटीआई एवं छात्र उपस्थित रहे । मंच संचालक हीरालाल चंद्रावत ने किया एवं आभार जगदीश जणवा ने प्रकट किया।