399
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। पिंकेश नाथ पुत्र दिलीप नाथ सावलिया जी ( चिकारडा) को 12वी कक्षा मे प्रथम आने एवं कक्षा मे प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जलझूलनी एकादशी के पर्व पर आयोजित सम्मान समारोह में सावलिया सेठ के दरबार मे सम्मान करने पर ग्रामीणों ने हर्ष व्यक्त किया । वही सासंद सी०पी० जोशी ,विधायक अर्जुन लाल जीनगर , एडीएम प्रभा गौतम, प्रशासनिक अधिकारी , मंदिर मंडल के अध्यक्ष हजारीदास वैष्णव, रतन लाल गाडरी एवं सदस्यो द्वारा पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया इस पर आभार व्यक्त किया गया। गया । इस सम्मान को लेकर चिकारड़ा के वासिंदो ने जहां एक और ट्रस्ट सहित पदाधिकारीयो को धन्यवाद ज्ञापित किया। वही बालक के उज्जवल भविष्य की कामना की।