views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। प्रेरणा नगर स्थित श्री ओंकारेश्वर महादेव मंदिर चौक गणेश उत्सव समिति द्वारा आयोजित गणपति महोत्सव के नवे दिन भी भक्तिमय माहौल रहा। इस अवसर पर सर्व व्यापार मंडल निंबाहेड़ा (रजि.) के पदाधिकारियों ने भव्य आरती कर क्षेत्र की समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
आरती के दौरान मंडल के संरक्षक नानालाल भूतड़ा, गोविंदलाल सोनी, कुशाल सिंह बोडाना, अध्यक्ष पुष्कर कुमार सोनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नेश छाजेड़, बंसीलाल जीवनानी, राजेश बहरानी, सर्राफा संघ संरक्षक बंसीलाल सोनी, महामंत्री रितेश नाहर, उपाध्यक्ष विष्णु सोनी, अनुराग अग्रवाल, दिनेश पहाड़िया, महामंत्री हर्ष आगार, सहमंत्री दिनेश बैरागी, संगठन मंत्री मुकेश बम्ब, दीपक वैष्णव, कोषाध्यक्ष अनिल सिरोहिया, रामसहाय काबरा, रेडीमेड वस्त्र व्यवसाय संघ अध्यक्ष रमेश आगार सहित कई पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।
भव्य पांडाल, आकर्षक लाइटिंग, साउंड सिस्टम और सुसज्जित सजावट श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बनी रही। समिति की ओर से बताया गया कि नगर का सबसे सुंदर व भव्य पंडाल प्रेरणा नगर में ही स्थित है।
आयोजित कार्यक्रम में समिति संरक्षक छगनलाल जाट, गोविंद लखारा, हिमांशु आमेटा, महेश जोशी, नितेश माली, प्रदीप तेली, दिव्या ओटवानी, सीमा आमेटा, किरण माली, सविता लखारा, सीमा माली सहित अनेक गणमान्य जन व प्रेरणा नगरवासी मौजूद रहे। सभी अतिथियों का स्वागत मेवाड़ी पगड़ी, उपरना ओढ़ाकर तथा ढोल-ताशों की धुन पर किया गया।
कार्यक्रम के अंत में मंडल सदस्यों ने उपस्थित श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया और प्रसाद वितरण किया गया।