1428
views
views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। प्रदेश के पूर्व डिप्टी सीएम एवं कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगामी रविवार को सांवलियाजी में अपना जन्मदिन मनाएगें। मेवाड़ के धार्मिक स्थलों पर देव दर्शन कर लोगों से मुलाकात करेंगे। इस आयोजन में प्रदेश के कांग्रेस नेताओं का मजमा लगेगा। यहां सांवलियाजी मंदिर के डोम में तैयारियां शुरू कर दी है। कांग्रेस के कई नेताओं का जमावड़ा सांवलियाजी में लग गया है और तैयारियों पर नजर रखे हैं। इस आयोजन में 10 से 15 हजार लोगों के आने की संभावना है।
जानकारी में सामने आया कि सांवलियाजी में पार्किंग परिसर में डोम में कांग्रेस नेता सचिन पायलट के जन्मदिन का कार्यक्रम होगा। पायलट करीब 10 बजे मंदिर पहुंचेंगे। मंदिर दर्शन के बाद वे आयोजनस्थल पर आएंगे। यहां कार्यताओं और समर्थकों के बीच जन्मदिन मनाएंगे। यहां पूर्व डिप्टी सीएम व कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट अपने 48वें जन्मदिन पर सांवलिया सेठ पहुंच कर पूजा अर्चना कर अपने दिन की शुरुआत करेंगे। इसके तत्पश्चात कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे। इधर, तैयारियों को लेकर आमेर विधायक प्रशांत शर्मा, सुरेश गुर्जर, प्रदेश महासचिव महेंद्र खेड़ी, विप्र कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष महेश शर्मा आदि शनिवार को आयोजन स्थल पर तैयारियों का जायजा लेते दिखे। यहां स्थानीय पदाधिकारियों से चर्चा की। यहां कपासन ब्लॉक के कार्यकारी अध्यक्ष ममतेश शर्मा, अभिषेक जैन, सुरेश भड़ाना, भानु गुर्जर, रज्जा हुसैन आदि भी तैयारियों में जुटे हैं।