714
views
views

सीधा सवाल। बेगूं। 7 सितम्बर भाद्रपद पूर्णिमा को चंद्रग्रहण के कारण श्री जोगणियां माता मंदिर के दर्शन श्रद्धालुओं के लिए बंद रहेंगे। श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि विक्रम संवत् 2082 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार 7 सितंबर 2025 को चन्द्र ग्रहण होने के कारण श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर का पर्दा एवं परिसर में स्थित सभी मंदिरों का पर्दा भी बंद रहेगा एवं मंदिर परिसर का मुख्य द्वार मध्याह्न 12:30 बजे बंद हो जाएगा। पंडित मदन लाल कंटिया के निर्देशानुसार विक्रम संवत् 2082 भाद्रपद पूर्णिमा रविवार 7 सितंबर 2025 को चन्द्र ग्रहण है, जिसका सूतक मध्याह्न 12:50 बजे से प्रारंभ हो जाएगा, जिसकी विरल छाया में प्रवेश रात्रि 8:58 बजे होगा, जिसका मोक्ष रात्रि 1:27 बजे होगा एवं विरल छाया से निर्गम रात्रि 2:25 बजे होगा। श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ मंदिर में माताजी एवं सभी अन्य देवी देवताओं के दर्शन अगले दिन से पूर्ववत रहेंगे। मंदिर मंडल सभी श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि चंद्र ग्रहण के समय अपने स्वनिवास या ऐच्छिक स्थान पर रहकर अपने इष्ट की आराधना करें एवं महापुरुषों के कथनानुसार अपना एवं परिवार का खान पान एवं दिनचर्या का पालन करें। सनातन परंपरा के अनुसार ग्रहण काल में किए जाने वाली पूजा अर्चना का कही गुना अधिक फल मिलता है एवं मंत्र सिद्ध होते है जिससे कही गुना पुण्य एवं धर्मलाभ की प्राप्ति होती है।