views

सीधा सवाल। शाहपुरा।
समाज सेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था कर्मा बाई संस्था की जिला अध्यक्ष कमला चौधरी ने कैंसर अवेयरनेस पर एक महत्वपूर्ण वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप का मुख्य उद्देश्य समाज में कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना और विशेष रूप से युवतियों को इस बीमारी से बचाव और सही समय पर उपचार के महत्व को समझाना था। इस विशेष कार्यक्रम में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर जतिन चौधरी ने भाग लिया और अपने अनुभव व जानकारी के माध्यम से 200 लड़कियों को कैंसर से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
कार्यक्रम की शुरुआत जिला अध्यक्ष कमला ने कहा कि आज की दुनिया में स्वास्थ्य से जुड़ी जागरूकता बहुत जरूरी हो गई है, खासकर कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के प्रति। उन्होंने सभी युवतियों से अपील की कि वे स्वयं जागरूक बनें और अपने परिवार एवं समाज में भी जागरूकता फैलाएं। कमला ने बताया कि कैंसर के शुरुआती लक्षणों को पहचानना और समय पर डॉक्टर से परामर्श करना जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉक्टर जतिन चौधरी ने विस्तारपूर्वक कैंसर के प्रकार, उसके लक्षण, रोकथाम के उपाय और उपचार के आधुनिक तरीके पर चर्चा की। उन्होंने लड़कियों को समझाया कि सही जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित जांच और तनाव मुक्त जीवन जीना कैंसर से बचाव के प्रमुख उपाय हैं। डॉक्टर जतिन ने बताया कि कई बार शुरुआती लक्षणों को नजरअंदाज करने से गंभीर परिणाम सामने आते हैं, इसलिए समय-समय पर चिकित्सकीय जांच बेहद जरूरी है। इसके साथ ही उन्होंने कैंसर के मिथक और गलतफहमियों को भी दूर किया, जिससे लड़कियों में भय और गलत जानकारी की स्थिति समाप्त हो।
कार्यक्रम में उदयपुर की सामाजिक कार्यकर्ता रंजीता चौधरी एवं डॉ नीतू बेनीवाल भी उपस्थित रहीं। रंजीता चौधरी ने युवतियों से संवाद करते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लड़कियों को सशक्त बनाने के लिए न केवल शिक्षा आवश्यक है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता भी उतनी ही जरूरी है। डॉ नीतू बेनीवाल ने भी अपनी बात रखते हुए कैंसर से जुड़ी सावधानियों पर विशेष ध्यान दिलाया और सभी से आग्रह किया कि वे नियमित स्वास्थ्य जांच करवाते रहें।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लड़कियों ने डॉक्टर जतिन चौधरी से अपने सवाल पूछे और विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। डॉक्टर ने सभी सवालों का धैर्यपूर्वक उत्तर दिया, जिससे कार्यक्रम और भी ज्यादा प्रभावशाली बना। कार्यक्रम में सभी उपस्थित लोगों ने इस पहल को बहुत सराहा और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की कामना की। इस वर्कशॉप के माध्यम से 200 लड़कियों को कैंसर के प्रति जागरूक करना निश्चित रूप से एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिससे समाज में स्वास्थ्य के प्रति एक सकारात्मक संदेश जाएगा। ऐसी पहल समाज के हर वर्ग के लिए एक प्रेरणा स्रोत बनती है।