420
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। अनंत चतुर्दशी पर गणपति विसर्जन को लेकर शोभायात्रा निकाली गई । शोभायात्रा में गणपति जी के साथ कई प्रकार की झांकियां थी। इसके साथ ही कई कार्यक्रम रास्ते भर चलते रहे। गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर द्वारा बताया गया कि शोभायात्रा शुरू होने से पूर्व गणपति जी की विशेष पूजा अर्चना की गई। शुभ मुहूर्त में गणपति जी को रथ में विराजित किया गया। खटीक बस्ती के गणपति जी के साथ टेंपो कंटेनर में दो दर्जन से अधिक गणपति मूर्ति शोभायात्रा के साथ ग्रामीण लाड प्यार दुलार देते हुए साथ चल रहे थे वही दो दर्जन से अधिक अश्व , एक गजराज दो ऊंट अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए चल रहे थे । ऊंट गाड़ी में भगवान शिव पार्वती , नटराज की झांकियां अपने आप में देखते ही बन रही थी । हर कोई झांकियां का दीवाना बना हुआ था। ग्रामीणों ने भी अपने घर में स्थापित गणपति की पूजा अर्चना कर शोभायात्रा के साथ विदा किये। शिव भोले के खेल ने सभी को मोहित कर दिया । तोप से गुलाल फूल उड़ाए जा रहे थे। इस मौके पर लगभग 10 क्विंटल गुलाल के साथ 3 क्विंटल गुलाब की पत्तियां उड़ाई गई। हर कोई गुलाल गुलाब की पत्तियां उड़ाता नजर आया। चारों ओर गुलाल ही गुलाल दिखाई दे रही थी । बस स्टैंड पर महिलाएं पुरुष बालक बालिकाओ ने बैंड बाजे के साथ डीजे की धुन पर जमकर नृत्य किया। 12 .15 बजे गणपति चौक से निकलकर बस स्टैंड पर 1:30 बजे पहुंचे। इस बार पांच स्थानों पर मटकी बांधकर पिरामिड के साथ मटकी फोड़ी गई। जिसमें दोनों बस स्टैंड मुख्य रूप से थे। कलाकारों ने शिव खेल का मंचन किया। शोभायात्रा उदयपुर निंबाहेड़ा रोड होते हुए सांवरिया जी चौराहा पहुंची । गणपति की शोभायात्रा को लेकर ग्रामीणों का जोश जबरदस्त दिखा। इस मौके पर गणपति उत्सव समिति के सदस्यों नें शोभा यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था कायम रखी। ग्रामीण महिला पुरुषों ने शोभायात्रा के दौरान मकान की छतों से पुष्प वर्षा कर भगवान गणपति जी को विदा किया। इस व्यवस्था को लेकर मंडपिया एसएचओ गोकुल लाल डांगी अपने जाब्ते के साथ मुस्तेद रहे। यातायात व्यवस्था को कुछ समय के लिए डाइवर्ट रूठ से निकाला गया। 5:00 बजे बस स्टैंड से काबरा डैम की ओर जुलूस ने प्रस्थान किया । जहां पर पंडित द्वारा पूजा अर्चना मंत्रोचार के साथ काबरा डैम में गणपति जी का विसर्जन किया। विसर्जन के समय गणपति भक्तों ने गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस जल्दी आना नारो के साथ से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। वही जमकर नृत्य का आनंद भी लिया। गणपति शोभायात्रा में हजारों की भीड़ उमड़ती रही । कार्यक्रम के मध्य में शोभा यात्रा में उपस्थित जनसमूह के लिए दिनेश अग्रवाल सहित अग्रवाल परिवार द्वारा 5 क्विंटल से अधिक की साबूदाना खिचड़ी का वितरण किया। इससे पूर्व शुक्रवार को रात्रि में गरबा के अंतिम दिवस पर कपिल शो के बच्चा यादव द्वारा ग्रामीणों को हंसा कर लोटपोट किया वहीं अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । तथा इस मौके पर भव्य आतिशबाजी की गई । सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ अन्य प्रतियोगिता में विजेता बालिका बालिकाओं को पुरस्कार वितरित किए । वही अतिथियो का सम्मान किया गया । गणपति महोत्सव समिति के अध्यक्ष उदय लाल गुर्जर ने बच्चों के साथ कलाकारों, ग्रामीणों, अधिकारी वर्ग , अतिथियों का प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।