798
views
views

सीधा सवाल। राशमी। राउमावि अडाना के तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय 69 वी जिला स्तरीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालय स्तरीय 17/19वर्ष छात्र- छात्रा योगा खेलकूद प्रतियोगिता का समापन रविवार को विधायक अर्जुन लाल जीनगर के मुख्य आतिथ्य में पारितोषिक वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। समारोह को संबोधित करते हुए जीनगर ने खिलाड़ियों से आव्हान किया खेल से शरीर स्वस्थ रहता हे और स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता हे।खिलाड़ी खेल को खेल की भावना से खेलते हुए खेल के माध्यम से अपना भविष्य बनाए।जीनगर ने कहा कि राज्य सरकार खेलो के विकास के लिए कृतसंकल्पित हे। सरकार समय समय पर विभिन्न गतिविधियों से खेल प्रतिभाओं को आगे लाने का प्रयास कर रही हे।
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक राधेश्याम शर्मा ने खेलकूद प्रतियोगिता का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। सहायक मुख्य निर्णायक डॉ. कालू सिंह राव ने बताया कि योग प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप 17 वर्ष बालक वर्ग में राउमावि गढवाड़ा( चित्तौड़गढ़), 17 वर्ष बालिका वर्ग में राउमावि माधोपुर (बेगूं)तथा 19 वर्ष बालक वर्ग में मॉडल स्कूल राशमी , 19 वर्ष बालिका वर्ग में राउमावि अडाना को मिली । इस दौरान राशमी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुरेश जाट,पूर्व अध्यक्ष जिनेन्द्र कोठारी, महामंत्री लालूराम वैष्णव, उपाध्यक्ष राकेश नूवाल, पूर्व सरपंच भंवर लाल बाबेल, नानालाल अहीर, आयोजक विद्यालय के संस्थाप्रधान शंकर लाल बैरवा, निर्णायक प्रहलाद राय शर्मा,कैलाश पारीक सहित ग्रामवासी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।