588
views
views

सीधा सवाल। चिकारड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशन करेरी, पिराना , चिकारड़ा में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की जिला इकाई मेरा युवा भारत (माय भारत) तथा मेरा युवा भारत से समृद्ध डूंगला युथ क्लब मदर टैरेसा महिला मंडल की अध्यक्षता श्वेता सामर के सानिध्य में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया । जिसमें निबंध प्रश्नोत्तरी पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य बाबु लाल बैरवा ने बताया कि विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में उत्साह से भाग लिया । वही बताया गया कि डिजिटल युग में साक्षरता को बढ़ावा देना" है। इस का मुख्य उद्देश्य डिजिटल कौशल के महत्व को बढ़ाना है । पिराना प्रधानाचार्य प्रभु दयाल ने बताया कि आधुनिक युग में साक्षरता सिर्फ पढ़ने-लिखने तक सीमित नहीं है बल्कि इसमें डिजिटल सामग्री को समझना मूल्यांकन करना और उसमें सुरक्षित रूप से भाग लेना शामिल है। इस दिवस पर हम साक्षरता के महत्व पर विचार करते हैं पारंपरिक साक्षरता के साथ डिजिटल साक्षरता को जोड़ते हैं और डिजिटल डिवाइड को पाटने के प्रयासों पर जोर देते हैं ताकि सभी को डिजिटल दुनिया के लाभ मिल सकें।
निबंध प्रतियोगिता में प्रथम दीया कुंवर, द्वितीय तुलसी सुथार रहे । चिकारड़ा से प्रथम पीहू गाडरी रही । प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेताओं को मोमेंटो प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । कार्यक्रम का समापन प्रतिज्ञा से किया गया । इस अवसर पर स्कूल स्टाफ ,प्रभारी बाबूलाल गढ़वाल, पिराना से बंसी लाल , चिकारडा से खुशबू नंदावत, प्रेमचंद जाट, अनिल कुमार मय स्टाफ उपस्थित रहे ।