2457
views
views

सीधा सवाल। कनेरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कनेरा में 69 वी जिला स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता छात्रावर्ग हाल ही सात सितंबर रविवार को संपन्न हुई, जिसके अंतर्गत चार बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन किया है।विद्यालय के खेल प्रभारी दिनेश कुमार चौधरी व्याख्याता ने बताया कि स्थानीय विद्यालय से पहली बार चार बालिकाओं का राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस प्रतियोगिता के 19 आयु वर्ग में तनिष्का धाकड़ पुत्री योगेश कुमार धाकड़ , माया धाकड़ पुत्री बिहारी लाल धाकड़ तथा, 17आयु वर्ग मैं अंतिम बाला शर्मा पुत्री सांवरलाल शर्मा, प्रज्ञा धाकड़ पुत्री घनश्याम लाल धाकड़ का राज्य स्तर पर चयन हुआ है ।खेल प्रभारी चौधरी ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की फुटबॉल टीम को प्रशिक्षित करने में अनिल कुमार (कोच) का विशेष योगदान रहा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य शौकीन लाल धाकड़ ने प्रशंसा व्यक्त करते हुए खिलाड़ियों एवं समस्त स्टाफ साथियों को बधाई दी। घाटा क्षैत्र में इस उपलब्धि के लिए पूरे घाटा क्षेत्र में हर्ष व्याप्त है।