693
views
views

सीधा सवाल। डूंगला। जिला स्तरीय 17 एवं 19 वर्षीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि उदय लाल जणवा थे। अध्यक्षता प्रशासक तुलसीराम शर्मा ने की । विशिष्ट अथिति बालू लाल, पूर्व सरपंच प्रभु मेघवाल, राजमल, अंकित, रमेश सुथार, भगवती लाल शर्मा थे । कार्यक्रम को लेकर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल पोरवाल ने बताया कि 17 एवं 19 वर्षीय की कुल 76 टीमों के 750 विधार्थियो ने भाग लिया । चार दिवसीय टूर्नामेंट में पूरे जिले की लगभग सभी विद्यालय टीमो ने भाग लिया । भोजन और आवास की व्यवस्था समस्त ग्राम वासियों की ओर से की गई । अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमेश पुरोहित ने बताया कि खिलाडियों ने खेल स्पर्धा के दौरान अनुशासन का परिचय दिया । अतिथियों द्वारा ध्वज अवतरण कर कार्यक्रम का समापन किया।
मुख्य निर्णायक लाल मोहमंद ने बताया कि वॉलीबॉल 17 वर्ष में फाइनल मैच रा मा वि अरनेड वर्सेज सनवेली सांवलिया जी के बीच हुआ जिसमे विजेता सनवेली साँवलिया जी एवं उप विजेता अरनेड रही । 19 वर्ष मे पुनवाली वर्सेज़ रा मा वि साँवलिया जी के बीच रहा। जिसमे विजेता रा मा वि साँवलिया एवं उप विजेता पुनावली रही । इस दौरान पूर्व सरपंच उदय लाल, प्रशासक तुलसी राम, बालू लाल, जगदीश जणवा, प्रधानाचार्य शांति लाल लक्ष्यकार, पीटीआई हुकमिचन्द्, सुरेश, कुशल, आकाश शर्मा ,पूरण मल,नरेश व्यास, किशन व्यास, रमेश शर्मा, श्याम लाल जणवा, शांति लाल टेलर, भेरू मेघवाल, जगनाथ जणवा, दिलीप जणवा ,पारस काकु, भागीरथ, हितेश सेन, भेरू लाल, काना गोपिवत, विष्णु सेन , यूवराज के साथ समस्त विद्यालय के पीटीआई एवं छात्र उपस्थित रहे । मंच संचालक हीरालाल चंद्रावत ने किया एवं आभार जगदीश जणवा ने प्रकट किया।