views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे के दिगम्बर जैन समाज द्वारा सोमवार को पर्यूषण पर्व के समापन अवसर पर भगवान आदिनाथ की शोभायात्रा बैंड-बाजों के साथ धूमधाम से निकाली गई।
समाज के नेमीचंद तिमरुवा और शुभम भीमावत ने बताया कि शोभायात्रा आदिनाथ मंदिर से चांदी की पालकी में भगवान आदिनाथ के विग्रह को विराजित कर प्रारंभ हुई। यह जुलूस रतन निलय पहुंचा, जहां पं. अरिहंत हेमन्त जैन ने विधि-विधान से भगवान का अभिषेक व शांति धारा करवाई। इसके बाद पूजा-अर्चना संपन्न हुई।
शोभायात्रा रतन निलय से होते हुए पटवारी गली, पाटीदार मोहल्ला, भामदोह, चारभुजा मंदिर, पुराने बस स्टैंड मार्ग से होकर पुनः आदिनाथ मंदिर पहुंची। यात्रा के दौरान समाज के सदस्यों ने अपने-अपने घरों के बाहर भगवान के विग्रह की पूजा-अर्चना की। बेवान को समाजजन बारी-बारी से उठाकर ले जा रहे थे। वहीं, महिलाएं जैन भजनों पर नृत्य करती हुई शोभायात्रा में शामिल रहीं।
इस मौके पर समाज के मिश्रीलाल भीमावत, सोहनलाल जैन, लक्ष्मी लाल तिमरुवा, कांतिलाल पटवारी, ऋषभ जैन, महेंद्र पटवारी, प्रकाश पटवारी, संजय कोठारी, प्रकाश भीमावत, निरंजन भीमावत, वर्धमान, राजेश पप्पल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं—बसंती देवी, मंजू, सुमन, रजनी, विमला, सुलोचना, मांगी देवी, आशा, ज्योति, शिवानी आदि उपस्थित रहीं।