views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार विधिक चेतना अभियान के अंतर्गत उड़ान-2.0 कार्यक्रम की शुरुआत जिले में विशेष रूप से सक्षम बच्चों को केंद्र में रखकर की जा रही है। इसी क्रम में खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन 10 सितम्बर 2024, प्रातः 9:30 बजे से श्री सांवलिया जी बहुउद्देश्यीय विकलांग सेवा संस्थान में किया जाएगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ की ओर से जिला शिक्षा अधिकारी के सहयोग से आयोजित इस प्रतियोगिता में जिले के सरकारी व गैर-सरकारी संस्थानों में अध्ययनरत विशेष योग्यजन प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में 08 से 18 वर्ष तक की आयु वर्ग के बच्चे तथा मानसिक मंदिता की स्थिति में 18 वर्ष से अधिक आयु के प्रतिभागी हिस्सा ले सकेंगे।
प्रतियोगिता में समूह प्रतियोगिता के रूप में कबड्डी रखी गई है, जबकि एकल प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, शॉटपुट, बैडमिंटन, कैरम, चौपड़, टेबल टेनिस और पेंटिंग/चित्रकला शामिल की गई हैं।
रजिस्ट्रेशन के लिए प्रतिभागी या उनके अभिभावक सहायक नोडल अधिकारी (शारीरिक शिक्षक) राजेश ओझा (मो. 9829927444), संस्था प्रधान श्री सांवलिया जी बहुउद्देश्यीय विकलांग सेवा संस्थान ओमप्रकाश जोशी (मो. 9828536817) तथा संस्था प्रधान भगवती सेवा संस्थान रामगोपाल ओझा (मो. 9460476303) से संपर्क कर सकते हैं।