views

सीधा सवाल। चित्तौड़गढ़। जिले की आशा वर्करों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार 8 सितम्बर को जिला कलेक्टर के बाहर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम एडीएम प्रभा गौतम को ज्ञापन सौंपा
आशा यूनियन की जिलाध्यक्ष चंदा सुखवाल, महामंत्री राधा जोशी ने बताया कि पिछले लम्बे समय से आशा वर्कर फिल्ड में अपनी सेवाएँ दे रही है लेकिन उनके मांगों को लेकर सरकार द्वारा कोई सटिक कार्यवाही नहीं की जा रही है। सोमवार को अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया तथा ज्ञापन सौंपा जिसमें आशा वर्कर को स्थायी कर्मचारी घोषित कर न्यूनतम वेतन 26 हजार करने, लगातार बढ़ते ऑनलाईन काम को लेकर आशावर्कर को टेबलेट मय नेट बैलेंस दिया जावे, स्कूटम का कार्य करवाना बंद कराया जावे, बिना आदेश के कार्य कराया जाना बंद करावे, बिना ट्रेनिंग के आशावर्कर को फिल्ड में नहीं भेजा जावे, समय पर भुगतान की पुख्ता व्यवस्था कराई जावे, आयुष्मान और आभा आईडी के ऑपरेटर तय किये जावे, दुर्घटना व आपदाओं में मृत्यु होने पर 5 लाख मुआवजा, सेवानिवृत्ति पर 10 हजार रुपये मासिक पेंशन सहित रविवार का अवकाश मुहैया कराया जावे।
ज्ञापन के दौरान ममता सोनी, जास्मिन, सीमा गर्ग, सीमा टेलर, नसीम बानु, रेखा सुखवाल, कुसुम पांडे, रेखा शर्मा सहित श्रमिक संगठनों के रतनलाल शर्मा, हनीफ मोहम्मद मंसूरी, परसराम भील, देवीलाल कुम्हार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।