1134
views
views

सीधा सवाल। चित्तौडग़ढ़। राजकीय कन्या महाविद्यालय, चित्तौड़गढ़ में प्राचार्य डॉ. गौतम कुमार कूकड़ा की अध्यक्षता में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर मतदाता जागरूकता समिति व IQAC के संयुक्त तत्वावधान में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्राचार्य ने सभी को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई एवं मतदान के महत्व को बताते हुए जो भी छात्राएं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी है अथवा करने वाली हैं, उन्हें वोटर हेल्पलाइन ऐप या BLO के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने के लिए प्रेरित किया | मतदाता जागरूकता समिति प्रभारी जयश्री कुदाल ने बताया कि महाविद्यालय में "मतदाता शिक्षा महत्वपूर्ण है" विषय पर छात्राओं ने निबंध लिखे | प्राचार्य ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रिंसी चुंडावत, द्वितीय स्थान पर हर्षिता सुखवाल तथा तृतीय स्थान पर निशा बैरवा व विमला सुखवाल छात्राएं रही। समिति सदस्य शंकर मीना ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में डॉ. सी. एल. महावर, डॉ. इरफान अहमद, डॉ.लोकेश जसोरिया, रेखा मेहता, डॉ. ज्योति कुमारी, डॉ. अंजू चौहान, रिंकी गुप्ता, डॉ. श्याम सुंदर पारीक, डॉ. जसप्रीत कौर, डॉ.प्रीतेश राणा, डॉ. गोपाल लाल जाट, कौशल, दिव्या चारण आदि उपस्थित रहे।