588
views
views

सीधा सवाल। राशमी। चार चौखला घाणीवाल तेली समाज बद्री विशाल मंदिर विकास समिति मात्रिकुंडियां के अध्यक्ष पद के लिए बानिणा निवासी भंवरलाल तेली को तेली समाज ने सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित किया। अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 7 सितंबर की तारीख तय की थी।
निर्धारित तिथि एवं समय सांय 5 बजे तक सिर्फ एक ही उम्मीदवार भंवरलाल तेली का आवेदन प्राप्त हुआ। वहां उपस्थित चार चौखला के सभी समाज बंधुओ ने भंवरलाल तेली को सर्व सहमति से निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया। इस अवसर पर ईश्वर तेली कोशिथल, राजु तेली बावलास, नंदराम तेली अरनिया, सोहनलाल लक्ष्मीपुरा, कालुराम, द्वारका प्रसाद गंगापुर, नारायण तेली पुर, प्रभुलाल महुआ खुर्द, सोहनलाल राजोला, भैरूलाल गाडरमाला, जमना लाल कारोई, अजय बनवाल, राजेन्द्र राजोरा चित्तौड़गढ़, सत्यनारायण बोरदा, बंशीलाल बड़ोदिया, भैरूलाल सांवता, शंकरलाल, श्यामलाल रूद, शांतिलाल, बद्रीलाल खारखंदा, लोभचंद, भैरूलाल सावा, राधेश्याम, नारायण सादड़ी, जगदीश राशमी, देवीलाल जाड़ाना, रामेश्वर आलोली सहित चारों चौखला के कई समाज बंधु उपस्थित रहे।