672
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। समीप भगवानपुरा में ग्राम वासियों की ओर से गवरी नृत्य का आयोजन किया गया। इस आयोजन को देखने के लिए आसपास के गांवों से महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। परमानंद धाकड़ ने बताया कि माताजी मंदिर के पास हजारों की संख्या में ग्रामीण गवरी नृत्य देखने पहुंचे। गांव के कार्यकर्ताओं ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से
गवरी नृत्य का आयोजन किया गया यह ग्वारिबका खेल बिलोदा गांव के मुखिया के नेतृत्व में किया गया ऐसी मान्यता हे कि इस प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्र में मौसमी बीमारी सुख शांति,की कामना को लेकर यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जाता हे गवरी आयोजन में रामप्रसाद धाकड़, गणपत धाकड़, भेरूलाल ठन्ना, देविसिंह शक्तावत और शंकर गायरी समेत कई ग्रामवासी शामिल थे। गवरी नृत्य का आयोजन गांव की संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने के लिए किया जाता है।