189
views
views
श्री जी विराजित पालकी यात्रा निकाल कर किये क्षमावाणी के कलशभिषेक

सीधा सवाल। निम्बाहेड़ा। यहाँ दिगंबर जैन समाज ने पारस्परिक क्षमा याचना करके अपने पर्युषण पर्व को सम्पन्न किये।
समाज प्रवक्ता मनोज़ सोनी के अनुसार विगत दस दिनों से चल रहे महापर्व पर्युषण का समापन धर्मवलम्बीयो ने आपस मे खमत खामना कर सम्पन्न किये। स्थानीय आदर्श कॉलोनी के श्री शान्तिनाथ मंदिर से श्रद्धांलुओं ने समाज के तत्वावधान मे श्री जी विराजित पालकी यात्रा निकाल कर क्षमावाणी के कार्यक्रम किये। आदर्श कॉलोनी के विविध मार्गो से निकली पालकी यात्रा मे विराजित श्री जी की प्रतिमा की अगवानी कर पूजा आरती कर भक्ति प्रकट की। पालकी यात्रा के पुनः मंदिर परिसर मे स्थित विद्या प्रमाण सभा मंडप मे क्षमावाणी के कलश शांतिधारा आदि धार्मिक कार्यक्रम हुए जिसमे लाभार्थी शशि सुधीर जैन परिवार ने शांतिधारा तथा कलशभिषेक जेपी पटवारी, राजेश जैन, नरेंद्र पटवारी,राकेश जैन आरएसईबी, टीनू गाँधी आदि ने वहीं रत्नत्रयमाल वीणा कमलेश जैन द्वारा पुण्य अर्जन किया। समाज के विशाल संघवी और महेंद्र दावड़ा ने शांति मंत्रोच्चार कर शांतिधारा आदि धार्मिक कार्य सम्पन्न कराये। वहीं देर रात्रि तक चले क्षमावाणी कार्यक्रम मे समाज अध्यक्ष अशोक गदिया और महामंत्री वी के जैन की अगुवाई मे ऋषभ पटवारी, सुमतीलाल पटवारी, पारसमल पटवारी, शांतिलाल अग्रवाल की अध्यक्षता मे प्रबुद्धजनों ने उत्तम क्षमा व्यक्त की। धर्म सभा मे तप आराधना के लिए तपर्थियों का बहुमान कर वर्ष पर्यन्त विविध कार्यों के लिए बड़ी संख्या मे समाज स्तर पर सम्मान किया।