210
views
views

सीधा सवाल। बिनोता। कस्बे की करीब 1300 फीट ऊंची अंबे माता मंदिर की पहाड़ी पर आगामी शारदीय नवरात्रि महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आयोजन स्थल पर मंगलवार रात बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाकर पर्व की तैयारियों का शुभारंभ किया।
बजरंग दल बिनोता नगर अध्यक्ष मिथुन माली ने बताया कि प्रखंड मंत्री धनराज कुमावत, खंड अध्यक्ष ऋतिक सोनी, खंड मंत्री ओमप्रकाश खटीक, प्रभारी रामनिवास कुमावत, संयोजक शिवम भांबी सहित संगठन के कई कार्यकर्ताओं ने मंदिर परिसर और पहाड़ी पर साफ-सफाई का कार्य किया। इस दौरान मां अंबे की पूजा-अर्चना भी की गई।
खंड अध्यक्ष ऋतिक सोनी ने बताया कि नवरात्रि महोत्सव में गांववासियों और संगठन के कार्यकर्ताओं के सहयोग से गरबा पंडाल बनाया जाएगा। मंदिर परिसर और पंडाल में आकर्षक विद्युत सजावट की जाएगी। साथ ही, गांव से पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक जाने वाले रास्ते के दोनों ओर लाइटिंग लगाकर वातावरण को भक्तिमय बनाया जाएगा।
कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं ने सामूहिक बैठक कर विचार-विमर्श किया और आयोजन को सफल बनाने का संकल्प लिया।