views

सीधा सवाल। निंबाहेड़ा। निंबाहेड़ा में एक बुजुर्ग ने अपनी बहू और उसके साथियों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। आरोप है कि शादी के बाद दुल्हन नगदी और जेवर लेकर फरार हो गई।
इंदिरा कॉलोनी निवासी रामनिवास बजाज (72) ने कोतवाली थाने में कोर्ट के जरिए रिपोर्ट दी। रामनिवास ने बताया कि छोटे बेटे छोटेलाल की शादी के लिए बिचौलिया गोपाल ने महाराष्ट्र की लतिका पाटिल से रिश्ता कराया। शादी तय करने के लिए गोपाल ने 2.35 लाख रुपए और खर्च की मांग की।
23 मई को गोपाल, लतिका और उसकी मामी लताबाई निंबाहेड़ा आए। 24 मई को आर्य समाज मंदिर में वैदिक रीति से शादी हुई। शादी से पहले ही परिवार ने 2.35 लाख रुपए नगद और 100 ग्राम चांदी के पायजेब दिए। लेन-देन की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कराई गई।
कुछ दिन बाद लतिका ने और सोने-चांदी के जेवरों की मांग की। करीब 10 दिन बाद वह छोटेलाल से बोली कि उसके मामा की तबीयत खराब है, उसे महाराष्ट्र जाना है। छोटेलाल उसे छोड़कर लौट आया। बाद में फोन लगाया तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।
इसी बीच अलग-अलग नंबरों से फोन कर छोटेलाल से 30 हजार रुपए की मांग भी की गई। आरोप है कि शादी के बाद दुल्हन नगदी और जेवर लेकर गायब हो गई।
पुलिस ने लतिका पाटिल (27), उसकी मामी लताबाई जाधव (75) और बिचौलिया गोपाल (45) के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।