views

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी।
किसान की बेटी दिव्या पाटीदार ने अपने हौंसले और मेहनत के दम पर आरटीओ विभाग में सब इंस्पेक्टर बनकर नई मिसाल कायम की है। छोटीसादड़ी बार्डर से लगे जीरन तहसील के ग्वाल तालाब गांव की बेटी दिव्या ने रविवार को पहली बार पैत्रिक गांव पहुंचते ही पूरे गांव का दिल जीत लिया।
गांव पहुंचने पर महिला-पुरुष, छोटे-बड़े सभी ने फूलमालाओं और मिठाइयों के साथ भव्य स्वागत किया। डीजे और ढोल-ढमाकों के बीच आतिशबाजी और जुलूस ने माहौल को दीपावली जैसा बना दिया। खुले वाहन में खड़ी होकर दिव्या ने हाथ जोड़कर ग्रामवासियों का अभिवादन स्वीकार किया।
दिव्या के पिता भगतराम पाटीदार किसान हैं, जिन्होंने कठिन परिश्रम कर बेटी को पढ़ाई का अवसर दिया। दिव्या ने उतार-चढ़ाव भरी राह से गुजरते हुए माता-पिता के सपनों को साकार किया और सब इंस्पेक्टर बनकर न सिर्फ अपने परिवार बल्कि पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया।
बचपन में जिन गलियों में खेल-कूद करती रहीं, आज उन्हीं गलियों में फूलों की बारिश के बीच उनका स्वागत हुआ। दिव्या की सफलता से गांववासियों में गर्व और उत्साह का माहौल है।