views
बेटी हर्षिता के जन्मदिन पर पिता ने लगाया शिविर

सीधा सवाल। छोटीसादड़ी। समाजसेवा की मिसाल पेश करते हुए जणवा विकास संस्थान की ओर से बुधवार को गोठड़ा में 16वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आयोजन घनश्याम जणवा ने अपनी बेटी हर्षिता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में किया। खास बात यह रही कि पिछले वर्ष भी हर्षिता के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर लगाया गया था। शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं और समाजजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 92 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। शिविर में गीता उदयपुर की टीम ने रक्त संग्रहण की जिम्मेदारी निभाई। रक्तवीर प्रहलाद जणवा ने बताया कि समाजजन ने बढ़-चढ़कर रक्तदान कर मानवता का संदेश दिया।
शिविर का शुभारंभ गांव के गणपत लाल सहित मुख्य अतिथियों विक्रम कुमावत, कैलाश गुर्जर, शंकर सिंह, धनराज शर्मा, मिठुलाल जणवा, बद्रीलाल जणवा, डालचंद जणवा, शंकर आंजना, रमेश पारीक, लोकेश जायसवाल, अशोक सोनी, प्रदीप व्यास, प्रकाश कुमावत, कैलाश गिरी गोस्वामी, पर्वत आंजना, शंकर जणवा, सुरेश अम्बालाल, रामप्रसाद वकील आदि की मौजूदगी में हुआ।
घनश्याम जणवा ने कहा कि बेटी का जन्मदिन मनाने का सबसे अच्छा तरीका सेवा कार्य है।
